report by
Arshi raza
अक्षय कुमार अपनी फिटनेस का काफी ध्यान रखती हैं। वह खुद को फिट रखने के लिए बहुत वर्कआउट करते रहते हैं। लेकिन अब आप जानकर हैरान हो जाएंगे कि अपने वर्कआउट रूटीन में अक्षय ने पोल डांस को भी शामिल कर दिया है। बॉम्बे टाइम्स से बात करते हुए अक्षय ने बताया कि उन्होंने क्यों पोल डांस को अपने रूटीन में ऐड किया है। अक्षय ने कहा, 'मैं पोल डांस सीख रहा हूं। मैंने हाल ही में इसकी क्लासेज लेनी शुरू की है और मैं इसे काफी एंजॉय कर रहा हूं। हर चीज के लिए स्किल की जरूरत होती है। पोल डांसिंग इतना भी आसान नहीं है।'अक्षय ने आगे कहा, 'एक तकनीक होती है जिससे परफेक्शन आता है। मैं पोल डांस किसी फिल्म के लिए नहीं सीख रहा हूं, मैं इसलिए सीख रहा हूं क्योंकि मैंने इसे कभी नहीं सीखा था।'अक्षय की अपकमिंग फिल्मों की बात करें तो 24 मार्च को उनकी फिल्म 'सूर्यवंशी' रिलीज होने वाली है। फिल्म में उनके साथ कैटरीना कैफ लीड रोल में हैं। इसके बाद अक्षय फिल्म 'लक्ष्मी बॉम्ब' में नजर आने वाले हैं। अक्षय की इस फिल्म के साथ सलमान खान की फिल्म 'राधे' की बॉक्स ऑफिस पर बड़ी टक्कर होगी। अक्षय ने इस बारे में हिंदुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में कहा था, 'यह मेरे करियर की पहली फिल्म नहीं है, जो किसी दूसरी फिल्म के साथ टकरा रही है और मैं इस बात को पूरी तरह जानता हूं कि यह आखिरी भी नहीं होगी।'अक्षय ने कहा था, 'हमारी फिल्म इंडस्ट्री में हर साल कई फिल्में रिलीज होती हैं जिनके लिए शुक्रवार कम होते हैं। ऐसे में फिल्में किसी-ना-किसी के साथ एक दिन पर रिलीज होंगी ही क्योंकि ये दो बड़ी फिल्में हैं, इसलिए इनको लेकर बात तो ज्यादा होगी ही क्योंकि इसमें ज्यादा पैसा लगा हुआ है। यह बिल्कुल नैचुरल है।'