report by
Arshi raza
टाइगर श्रॉफ और श्रद्धा कपूर स्टारर फिल्म 'बागी 3' ने बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन धमाका कर दिया है। बॉक्स ऑफिस इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने पहले दिन 17-18 करोड़ की कमाई कर ली है। कोरोना वायरस के चलते भी फिल्म ने पहले दिन अच्छी कमाई कर ली है। अगर कोरोना वायरस की दिक्कत नहीं होती तो फिल्म इससे भी ज्यादा कमाई करती। बड़े शहर के कुछ मल्टीप्लेक्स में फिल्म ज्यादा कमाई नहीं कर पाई।बागी 3 इस साल की अब तक की सबसे ज्यदा ओपनिंग फिल्म बन गई है। इससे पहले तक 'तान्हाजी द अनसंग वॉरियर' 13 करोड़ के साथ टॉप पर थी। वैसे 'बागी 2' के मुताबिक देखें तो फिल्म ने पहले दिन कम कमाई की है। 'बागी 2' ने पहले दिन 25 करोड़ की कमाई की थी। हालांकि अभी वीकेंड है तो शायद फिल्म की कमाई में और उछाल आ सकती है।बता दें कि 'बागी 3' भारत में 4400 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई थी। वहीं ओवरसीस 1100 स्क्रीन्स पर, तो इस हिसाब से फिल्म पूरे वर्लडवाइड 5500 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई थी। फिल्म में टाइगर और श्रद्धा के साथ रितेश देशमुख और अंकिता लोखंडे लीड रोल में हैं।