Lakme Fashion Week 2020: लैक्मे फैशन वीक में करीना ने ब्राइट ग्रीन गाउन में दिखाए जलवे,

report by


Arshi raza



करीना कपूर की फैशन सेंस का कोई जवाब नहीं है। फैशन की सही समझ के साथ करीना हमेशा स्टाइल में रहती हैं। कोई भी इंवेट हो, शादी, वैकेशन या फिर प्रोमोशनल इवेंट, करीना सुर्खियां बटोरने का कोई मौका हाथ से नहीं जाने देतीं। इस बार भी मुंबई में चल रहे Lakme Fashion Week में बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान ने रैंप पर अपना जादू दिखाया। ग्रैंड फिनाले पर करीना को ब्राइट ग्रीन गाउन में सभी देखते रह गए। करीना डिजाइनर अमित अग्रवाल के डिजाइन किए हुए गाउन में उतरीं। इस फैशन वीक को 20 साल पूरे हो गए हैं और करीना पिछले 11 सालों से इसका हिस्सा रही हैं। रैंप पर करीना का कांफिडेंस और स्टाइल भी देखने लायक था।  






 

क्लोजिंग शो का मैन्यू मुकेश मिल्स था, जो बॉलीवुड फिल्म मेकर्स की पसंदीदा जगह है। डिजाइनर अमित की ड्रेस को लेकर उन्होंने कहा कि मेरा मानना है कि #BetterIn3D रैंज काफी अच्छी है, क्योंकि इस बार की क्लेक्शन में जो कलर हैं जो हर महिला पहन सकती है। वहीं आउटफिट भी थोड़ा 3D, ड्रामेटिक और ज्योमेट्रिकल है।